एकलव्य इंस्टिट्यूट में विश्व हृदय दिवस मनाया.

हरियाणा (ब्यूरो रिपोर्ट) :-  29 सितंबर 2021 को अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने सेक्टर 21 स्थित एकलव्य इंस्टिट्यूट में विश्व हृदय दिवस मनाया जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज मोहन शर्मा ने 50 लोगों की निशुल्क जांच की और दवाई दी इस अवसर पर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व प्राथमिक सहायता के ऑथराइज्ड प्रवक्ता डॉ एमपी सिंह ने एक सेमिनार सेमिनार का आयोजन किया ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके और भविष्य में होने वाले नुकसान से बचा जा सके डॉ एमपी सिंह ने बताया कि पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द होना सांस का फूलना सीने में दर्द होना भूख कम लगना दिल का तेज धड़कना दाढ़ दांत में दर्द होना आदि हृदय आघात के चिन्ह और लक्षण है हृदय आघात से बचने के लिए अखरोट बादाम
 अलसी सोयाबीन खाना चाहिए नियमित रूप से योग व व्यायाम करना चाहिए धूम्रपान नहीं करना चाहिए नशा आदि से दूर रहना चाहिए वजन को नियंत्रण में रखना चाहिए तला तेज मिर्च मसाले व बासी भोजन नहीं करना चाहिए स्वास्थ्यवर्धक भोजन खाना चाहिए प्रतिदिन 4 से 5 किलोमीटर की तेज गति से मॉर्निंग या इवनिंग वॉक करनी चाहिए सीजन के फल और सब्जी ज्यादा बेहतर होते हैं इसलिए अपनी दिनचर्या में उनको लाना चाहिए इ स अवसर पर निशुल्क आंखों का कैंप तारा नेत्रालय के मैनेजर रामेश्वर के द्वारा लगाया गया जिसमें 200 लोगों की निशुल्क आंख चेक की गई और दवाई दी गई इसमें डॉ प्रीति सक्सेना डॉ विपिन तिवारी डॉ जितेंद्र व शीतल ने आंखों को चेक किया और पुण्य लाभ कमाया
 ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार सिंह ने
 तारा नेत्रालय के मैनेजर
  और सभी टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम हमेशा से समाज सेवा में समर्पित रहते हैं व आगे भी रहेंगे हमें लोगों की सेवा करने से बहुत अच्छा लगता है ये मेरा सौभाग्य है कि शिक्षाविद दार्शनिक प्रौफेशर डॉ एम पी सिंह के नेतृत्व में सेवा करने का मौका मिला है मैं सभी टीम का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं.
All India Human Welfare Trust celebrated World Heart Day at Eklavya Institute. 
On 29 September 2021, All India Human Welfare Trust celebrated World Heart Day at Eklavya Institute, Sector 21, in which Cardiologist Dr. Pankaj Mohan Sharma examined 50 people free of cost and gave medicines. On this occasion Chief Warden of Civil Defense and First Aid Authorized Spokesperson Dr. MP Singh organized a seminar seminar so that more and more people could become aware and prevent future harm. Loss of heart, fast heartbeat, toothache, etc. are signs and symptoms of heart attack, to avoid heart attack, eat walnut, almond, flaxseed, soybean, should do yoga and exercise regularly, should not smoke, should stay away from intoxication etc. Should be kept under control, should not eat fried, spicy and stale food, should eat healthy food, should do morning or evening walk at a fast pace of 4 to 5 kilometers per day. Fruits and vegetables of the season are better, so they should be brought in your daily routine. I On this occasion, a free eye camp was organized by Tara Netralaya's manager Rameshwar, in which 200 people were given free eye check-up and medicines were given, Dr. Preeti Saxena, Dr. Vipin Tiwari, Dr. Jitendra and Sheetal got their eyes checked and earned merit.
  Dr Hridayesh Kumar Singh, founder of the trust
  Manager of Tara Netralaya
   And expressed gratitude to all the team and said that we are always dedicated in social service and will continue to do so, we enjoy serving people, it is my good fortune to serve under the leadership of Professor Dr. M.P. I have got the opportunity, I congratulate all the team warmly. 

Comments

Popular posts from this blog

ଯାଜପୁର ଜିଲ୍ଲାରେ ବିଜେପି ର ନୂଆ ମୋଡ଼ l ନୂଆ ମୁହଁ କୁ ଜନସାଧାରଣଙ୍କ ପସନ୍ଦ !

ରାଜଧାନୀରେ ମହିଳାଙ୍କୁ ବିଭତ୍ସ ହତ୍ୟା l

ବିଗତ ବର୍ଷ ପରେ ଖୋଲିଲା ରତ୍ନ ଭଣ୍ଡାର, ଭିତରେ ଅଦ୍ଭୁତ ଓ ଅଲୌକିକ ଦୃଶ୍ୟ !